2555 एसएमसी अध्यापकों ने खत्म किया क्रमिक अनशन, महासंघ ने सरकार को कहा थैंक्स
बाघल टाइम्स
एसएमसी शिक्षकों ने आखिरकार क्रमिक अनशन को खत्म कर दिया है। एसएमसी अध्यापकों ने 27 जनवरी से क्रमिक अनशन शुरू किया था और आठ फरवरी से 18 तक पेनडाउन स्ट्राइक भी की।
19 फरवरी को बड़ी संख्या में शिमला आकर आक्रोश भी किया। उसी दिन शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह आश्वासन दिया कि आगामी कैबिनेट में आपकी नीति से संबंधित फैसला किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम जल्द इस प्रक्रिया को शुरू करेंगे और सभी को नियमित करेंगे।
एसएमसी अध्यापक संघ की तरफ से मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री और पूरी कैबिनेट का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हिमाचल शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा और महासचिव लायक राम ने 43वे दिन जूस पिलाकर अनशन को तुड़वाया।
उन्होंने सरकार से मांग की थी कि जल्द से जल्द उनके लिए एक स्थायी पॉलिसी लाई जाए और दो हजार 555 शिक्षकों को स्थायी तौर पर नियुक्ति दी जाए। एसएमसी अध्यापकों व कम्प्यूटर शिक्षकों को मंत्रीमंडल की बैठक में सीमित सीधी भर्ती नीति के तहत लाने के लिए शिक्षक महासंघ ने सरकार का आभार व्यक्त किया।