
अर्की के भूमती में आज मुफ्त स्वास्थय शिविर का आयोजन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 07 मई ) अर्की उपमंडल की भूमती पंचायत में आज आयुष विभाग, सोलन द्वारा मुफ्त स्वास्थय चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
इस शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भूमती के पंचायत भवन में किया गया है।

परिवर्तन संस्था की ओर से लगाये जा रहे इस स्वास्थय शिविर में मर्म एवं पंचकर्म विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा सुविधा तथा उच्च रक्तचाप व शुगर की मुफ्त जांच की जाएगी।
यह स्वास्थय शिविर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
