
अर्की के तनसेटा गांव में अफीम के पौधे उगाने वाला गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 22 अप्रैल ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत तनसेटा के एक खेत में अवैध रूप से अफ़ीम के पौधें उगाने वाले नेपाली मूल के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को थाना अर्की की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान जयनगर क्षेत्र के गांव तनसेटा में एक खेत से 140 अफीम के पौधों को बरामद किए थे।जिस पर पुलिस ने एनडीपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।

जांच में पता चला कि खेत के मालिक महेंद्र सिंह ने इस खेत को पिछले एक साल से एक नेपाली मूल के व्यक्ति, अमर को ठेके पर दे रखा था। अमर वही व्यक्ति था जिसने इन अफीम के पौधों को उगाया था।
आरोपी अमर नेपाली मूल का नागरिक है और फिलहाल वह गांव तनसेटा में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को 21 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी की पूर्व अपराधिक गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। आरोपी को आज( 22 अप्रैल, मंगलवार को) अदालत में पेश किया जाएगा।