अर्की के घणागुघाट में 01 व 02 जून को होगा मेला।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 31 मई ) ग्राम पंचायत घणागुघाट में मेला कमेटी घणागुघाट द्वारा 01 व 02 जून को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान महिला,पुरुषों एवं बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

02 जून को मेले की समापन संध्या पर पहाड़ी गायक अजय चौहान पहाड़ी संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
