अंडर 19 राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में गर्ल्स स्कूल अर्की टॉप पर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 21 नवबंर ) नेरवा में आयोजित अंडर 19 राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की की छात्राओं ने संस्कृत गीतिका, श्लोकोच्चारण, नाटक व वाद्य वृंद में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।
मंगलवार को विद्यालय प्रधानाचार्या विमला वर्मा सहित अध्यापकों व अन्य विद्यार्थियों ने इन छात्राओं का स्वागत किया।
प्रधानाचार्या ने छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय संगीत प्रवक्ता दयानंद शर्मा को दिया।
इस अवसर उन्होंने विद्यालय की छात्रा भूमिका की भी प्रशंसा की जिसने हाल ही में मंडी जिला में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में सीतार वादन में प्रथम स्थान हासिल किया था।