10वीं और 12वीं कक्षा के 600 विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति


बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो ( 22 फरवरी)  बोर्ड की ओर से वर्ष 2021 में संचालित 12वीं कक्षा की परीक्षा के साइंस ग्रुप के 100, आर्ट्स और कॉमर्स के 100 और 10वीं कक्षा के 400 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
यह जानकारी स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी उन्होंने कहा कि  छात्रवृत्ति के लिए योग्यता सूची, सहमति पत्र, बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिए गए हैं।
वर्ष 2021 में संचालित परीक्षा के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा के 600 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। इस छात्रवृत्ति को हासिल करने की योग्यता को स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिसे विद्यार्थी स्टूडेंट कॉर्नर में जाकर स्कॉलरशिप लिंक पर क्लिक कर हासिल कर सकते हैं। अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड की ओर से वर्ष 2021 में संचालित 12वीं कक्षा की परीक्षा के साइंस ग्रुप के 100, आर्ट्स और कॉमर्स के 100 और 10वीं कक्षा के 400 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए योग्यता सूची, सहमति पत्र, बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिए गए हैं।
सूची में दर्शाए गए परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन, बिल प्रपत्र की हार्ड कॉपी वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों से सत्यापित करवाकर इसे स्कैन कर बोर्ड की वेबसाइट में स्कॉलरशिप लिंक पर अपलोड करने के बाद हार्ड कॉपी बोर्ड के नाम प्रेषित करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 22 फरवरी से 23 मार्च तक निर्धारित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!