शिमला के सांगटी में तीन मंजिला मकान में लगी आग, छह कमरे राख


image

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (13 नबम्बर)  शिमला के संजौली इंजनघर के साथ लगते सांगटी के विद्या भवन में एक तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल में शनिवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। अग्निकांड में छह कमरे राख हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने तक सांगटी और इंजनघर वार्ड के लोगों ने घरों से पानी ढोकर आग को भुझाने का प्रयास किया।

उधर सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग छोटा शिमला से बचाव दल वाहन के साथ मौके पर पहुंचा। कर्मचारियों ने सबसे पहले स्थानीय लोगों की मदद से दूसरी मंजिल में रखे रसोई गैस के तीन सिलिंडरों को बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होने की संभावनाएं कम हो गईं। यदि सिलिंडर फटता तो सांगटी के कई घर चपेट में आ सकते थे।

घटनास्थल तक सड़क की सुविधा न होने के कारण मुख्य अग्निशमन अधिकारी जेसी शर्मा के मार्गदर्शन में छोटा शिमला फायर स्टेशन ऑफिसर भगत राम ठाकुर और माल रोड फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी टेक चंद की अगुवाई में जवानों ने पूरी योजना के साथ नवबहार सड़क पर तीन वाटर टैंकर खड़े कर वहां से लंबी पाइप लाइन जोड़कर दोनों ओर से आग बुझाने का कार्य किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!