
बाघल टाइम्स नेटवर्क
जिन नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया होगा, उनके नामों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को टिकट के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि यदि मौजूदा विधायक या पूर्व विधायक, जो चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं, लेकिन टिकट के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं, तो उनके नामों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली सितंबर तक टिकट के लिए आवेदन करने की तारीख तय की गई है। इस दौरान टिकट के चाह्वान सभी लोगों को आवेदन करने होंगे।
उन्होंने कहा कि पांच बजे के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने पार्टी टिकट आवेदन के लिए कोई भी सदस्य अपना आवेदन ईमेल या सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला के अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भी जमा करवा सकते हैं।
