येलो अलर्ट: हिमाचल में तीन फरवरी को भारी बारिश, बर्फबारी का पूर्वानुमान


बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (30 जनवरी)   हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिनों से खिल रही धूप के बाद अब फिर से मौसम बिगड़ने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं।

एक फरवरी को मौसम साफ जबकि दो फरवरी को पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

तीन जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई क्षेत्रों में गर्ज के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

पर्यटकों और आम लोगों को बर्फीले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बीते सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के चलते अभी भी कई सड़कें बाधित हैं। खासकर किन्नौर, लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है।

न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
मनाली -0.5
केलांग -10.2
कल्पा -3.6
कुफरी -1.0
भुंतर 1.7
मंडी 3.9
सुंदरनगर 1.1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!