
बाघल टाइम्स नेटवर्क
23 जनवरी//
बर्फबारी के चलते धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों में एडवेंचर के लिए निकले 4 युवकों में से दो युवको को रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला है, जबकि दो युवक अभी भी उन्हीं पहाड़ियों में फंसे हुये बताये जा रहे हैं। ये चारों ही युवक धर्मशाला के ही स्थानीय निवासी हैं, जोकि शनिवार को पिकनिक मनाने धौलाधार की पहाड़ियों में बने स्लेट गोदाम से भी दूसरी तरफ निकल गये थे।

दरअसल बीते कल धर्मशाला के नरवाणा निवासी चार युवक धौलाधार की तलहटी में बने स्लेट गोदाम राइजिंग स्टार हिलटॉप की पिछली ओर घूमने निकल गये थे।
साथ ही बारिश और पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के बावजूद भी इन्हीं पहाड़ों में रात गुजारने और पिकनिक मनाने का फैसला ले लिया।
धर्मशाला के स्थानीय अस्पताल में दाखिल किये गये दो युवकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुये डॉक्टर आरती ने बताया कि दोनों मरीजों की पहले हालत स्थिर नहीं थी. मगर ट्रीटमेंट के बाद अब दोनों की हालत स्थिर है और दोनों खतरे से बाहर हैं ।
फिलहाल फंसे हुए दो युवकों को रेसक्यु करने के प्रयास जारी है।
