बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो/ हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को डाक्युमेंटेशन यानी कि इवेलुएशन स्टेप में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रदेश में महिला-पुरुष आरक्षी व ड्राइवर भर्ती के सभी 26 हजार से अधिक पास उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों के आधार पर अंक प्राप्त करने का बराबर मौका प्रदान किया जा रहा है।

पहली बार प्रति पद तीन की बजाय सबको बुलाने का फैसला हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से लिया गया है। ऐसे में अब उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट के 15 व लंबाई के पांच अंकों का इवेलुएशन होगा, जिसके लिए प्रदेश भर में जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सबसे पहले जिला ऊना में आगामी सप्ताह में प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। पुलिस भर्ती में सबसे पहले फिजिकल परीक्षा आयोजित की गई थी, उसके बाद लिखित और अब इवेलुएशन स्टेप रहेगा।

इस बार पुलिस भर्ती में इंटरव्यू के लिए कोई स्थान नहीं रखा गया है। दस्तावेजों के आधार पर अंकों का निर्धारण किया गया है, जिसके तहत ही उम्मीदवारों को टॉप ेैमेरिट में होने का मौका मिल पाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इसमें एनसीसी, स्पोर्ट्स, लैंडलैस, बीपीएल सहित सभी प्रकार के दस्तावेजों के नंबर रखे गए हैं, जबकि पांच अंक हाइट के भी रखे गए हैं। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा परिणाम पांच अप्रैल को जारी कर दिया गया था, जिसमें 26 हजार से अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे। कुल 1334 पदों में से पुरुष कांस्टेबलों के 932 और महिला कांस्टेबलों के 311 पद हैं।