
बाघल टाइम्स नेटवर्क
12 मार्च / हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों से एक साल की कंप्यूटर फीस वसूली जाएगी। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कंप्यूटर फीस नहीं वसूलने का फैसला लिया था। अब हालात सुधरने पर स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होते ही उच्च शिक्षा निदेशालय ने बीते वर्ष लगी ऑनलाइन कक्षाओं के बावजूद कंप्यूटर फीस वसूलने की तैयारी कर ली है।
बता दें सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों से प्रतिमाह 110 रुपये और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों से 55 रुपये फीस ली जाती है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक की फीस लेने के निर्देश जारी किए हैं।
