दाड़लाघाट कॉलेज में राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय कार्यशाला का आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 28 अगस्त ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में पुस्तकालय समिति द्वारा एक दिवसीय पुस्तकालय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को महाविद्यालय पुस्तकालय में उपलब्ध विविध शैक्षणिक संसाधनों तथा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स से परिचित कराना और पुस्तकालय नियम व पुस्तकालय नैतिकता से अवगत कराना था। कार्यशाला का आगाज सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष लता देवी द्वारा की गई, जिन्होंने पुस्तकालय कैटलॉग प्रणाली, ई-समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओं की उपलब्धता पर विस्तार से जानकारी दी।

इसके पश्चात सहायक प्राध्यापक भूवि शर्मा ने राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय तथा वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन प्लेटफ़ॉर्म्स की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि ये डिजिटल संसाधन उन्हें कहीं भी, कभी भी गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री तक पहुंच प्रदान करते हैं। इसके अलावा उन्होंने विस्तृत रूप से बताया कि राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय व वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन में किस तरह के साधन उपलब्ध है और उन्हें कैसे एक्सेस किया जा सकता है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में पढ़ने की आदत को विकसित करने और राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय व वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन जैसे संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने पुस्तकालय समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया।
कार्यक्रम का समापन पुस्तकालय समिति के संयोजक डॉ. जे.पी. शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
उन्होंने छात्रों को इन संसाधनों का नियमित उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।