
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05जनवरी) दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत रौडी के डुगली गाँव में शॉर्ट सर्किट होने से एक साथ दो गौशालाये जलकर राख हो गई ,वंही गौशाला में बंधे पशुओं को बचा लिया गया ।
जानकारी के अनुसार संतराम पुत्र बजीरू राम निवासी डगली और रोशन लाल पुत्र संतलाल की गऊशालाओ में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि गोशाला में रखा समान पूरी तरह राख हो गया।गनीमत रही कि गौशाला में बंधे पशुओं को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, लेकिन गौशाला में रखे सामान तथा स्टोर में रखे अनाज का काफी नुकसान हो गया।
पंचायत प्रधान रीना शर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उक्त प्रभावितों को यथासंभव सहायता कर नुकसान की भरपाई की जाए ।उन्होंने प्रभावितो को अपनी ओर से ₹5100 की राशी भी दी ।

उधर उप तहसील दाड़लाघाट के वरिष्ठ सहायक राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि एसडीएम अर्की के आदेशानुसार आज गांव डुगली में पटवारी द्वारा मौके का जायजा लेकर 2लाख 83 हज़ार के नुकसान का आंकलन किया गया
