
बाघल टाइम्स
कांगडा

2 जून : थाना डमटाल के अंतर्गत आते ढांगू पीर में देर रात करीब 9 बजे ट्रेन से टकराने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी|
जानकारी देते हुए रेलवे चौकी प्रभारी दविन्द्र ठाकुर ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक किमी 110/06 के पास ट्रेन से टकरा गया जिस पर वह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे व व्यक्ति को सिविल अस्पताल पठानकोट लेजाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया|

उन्होंने बताया कि मृतक ने काली पेंट, क्रीम शर्ट डाले हुए है व उसकी बाई बाजू पर हिंदी में साजन के घर जाना टैटू बना हुआ है|
पुलिस द्वारा मृतक का सिविल अस्पताल पठानकोट में पोस्टमार्टम करवाकर शव को पहचान के लिए 72 घण्टे के लिए शवगृह पठानकोट में रखा गया है| वंही पुलिस द्वारा आईपीसी की 174 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है|