कांग्रेस में केवल दूल्हों की बारात हर कोई बन रहा नेता: राकेश पठानिया

image

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो( 03अगस्त) कांग्रेस के पास दुल्हों की बारात है, जिसमें हर क्षेत्र से वहां का नेता मुखिया बनने को तैयार बैठा है। विकास का जिम्मा हमारा है और विश्वास का जिम्मा तुम्हारा है।यह बात दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत दसेरन में वन महोत्सवम के दौरान एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया म ने कही | उन्होंने कहा कि सरकार ने एक करोड़ चालीस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पंचायतों के हर वार्ड मेम्बर को 51 पोधे रोपित करने को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन ही हिमाचल प्रदेश को बचाएंगे। मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए परियोजनाएं तैयार की जा रही है जिसके तहत छोटे छोटे पोंड बनाकर किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाया जाएगा।

इससे पूर्व वन मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को भी याद किया व कहा कि वह प्रदेश के सर्वमान्य नेता थे।
उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके पास दुल्हों की बारात है, जिसमें हर क्षेत्र से वहां का नेता मुखिया बनने को तैयार बैठा है।उन्होंने कहा कि विकास का जिम्मा हमारा है और विश्वास का जिम्मा तुम्हारा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार करोना महामारी के चलते अभी तक विकास को खास गति नहीं दे सके लेकिन अब उस कमी को अगले डेढ़ सालों में पूरा कर दिखाएंगे।
इस अवसर पर हिमको के चैयरमेन रत्न सिंह पाल ने भी जनसभा को सम्बोधित किया और मंत्री से लोगों द्वारा की गई मांगो को पूरा करने का आग्रह किया।इस अवसर पर पर उन्होंने दसेरन पंचायत के गांव बुर्जनी में अर्जुन का पौधा भी लगाया।
इस मौके पर जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर,उपाध्यक्ष कमलेश,भाजपा मंडलाध्यक्ष डीके उपाध्याय,यशपाल कश्यप,एसडीएम अर्की शहजाद आलम,अधिशाषी अभियंता आईपीएच अर्की कंचन शर्मा,वन मण्डलाधिकारी कुनिहार एचके गुप्ता,नायब तहसीलदार दाड़लाघाट इंदर कुमार,जया नन्द शर्मा,ओपी गांधी,रमेश ठाकुर,राकेश ठाकुर ,जगदीश्वर शुक्ला, भुवनेश्वरी,ओम प्रकाश गौतम,संतोष शुक्ला,ओम प्रकाश शर्मा,नीम चंद,निशा,उर्मिला,बंसी राम भाटिया,नरेंद्र हांडा भाजपा के सभी कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!