कलाकारों ने छियाछी और मटूली में गीत संगीत के माध्यम से दी जानकारी

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (12 जुलाई) सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संबंद्ध पूजा कला मंच बाड़ीधार संरयाज के कलाकारों ने विकास खण्ड नालागड़ की ग्राम पंचायत छियाछी के गांव पौडी और ग्राम पंचायत मटूली के गांव वाह चंगर में समूह गान, नाटी, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत के माध्यम से अंर्तजातीय विवाह, गृह अनुदान योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे विस्तृत जानकारी दी।

कलाकारों ने ग्रामीणों को गीत संगीत के माध्यम से बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अंर्तजातीय विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। युवक-युवतियों द्वारा अनुसूचित जाति के युवक-युवतियों से अंर्तजातीय विवाह करने पर 50 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी जा रही है। इसके अलावा अनुसूचित जाति व जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 50 हज़ार रूपये से कम है तथा जिनके नाम मकान बनाने के लिए अपनी भूमि उपलब्ध हो, को प्रदेश सरकार की ओर से अपना मकान बनाने के लिए 1.50 लाख रूपये का अनुदान दिया जाता हैं।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मुख्यमंत्री शगुन योजना बारे जानाकरी देते हुए बताया कि बीपीएल परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु 31 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए शादी से दो महीने पहले और शादी के 6 महीने बाद तक आवेदन किया जा सकता है। धनराशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में डाली जाती है।

इसके अतिरिक्त कलाकारों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया तथा नशा करने वाले व्यक्ति की वजह से समाज व परिवार पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत छियाछी की प्रधान कांता देवी, ग्राम पंचायत मटूली के प्रधान कमल किशोर, ग्राम पंचायत छियाछी के उप प्रधान परमजीत, ग्राम पंचायत मटूली के उप प्रधान बलदेव राज, ग्राम पंचायत छियाछी के बार्ड सदस्य रामलाल, सुभद्रा देवी, कांता देवी, मीना, नेक चंद, ग्राम पंचायत मटूली के बार्ड सदस्य कमला देवी, कांता देवी, निर्मला देवी, नंद लाल, रामपाल सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!