
बाघल टाइम्स नेटवर्क
08 जनवरी// उना जिला के बंगाणा के तहत गांव डोहगी में शनिवार एक टिप्पर ने बैजनाथ के एक भेड़ पालक की दर्जनों भेड़-बकरियों को कुचल डाला। हादसे में 36 भेड़- बकरियों की मौके पर ही मौत गई, जबकि करीब 30 के करीब घायल हो गई। घटना के फौरन बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच के बाद अज्ञात टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे उपमंडल बंगाणा के तहत डोहगी में यह घटना हुई है। अज्ञात वाहन ने कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल के निवासी भेड़ पालक किशोरी लाल पुत्र नत्थू राम की भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. टिप्पर चालक की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया गया है.

मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा ने भी पीड़ित गद्दी को 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की।घटना में घायल हुई भेड़ों को पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया जा रहा है।
उधर पुलिस ने मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। टिप्पर चालक की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है।
