बाघल टाइम्स
02 अप्रैल/ शनिवार को अंब और गगरेट विस क्षेत्र के लोहारली में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय रह गया है। और ऐेसे में नए राजनीतिक दल उछलकूद कर बरसाती मेंढक की तरह आ रहे हैं। मीडिया और सोशल मीडिया में शोर मचाने से कुछ नहीं होगा। ठाकुर ने कहा कि यूपी की 397 सीटों पर एक दल के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है। गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड में भी हार मिली है। यही हाल इस दल का हिमाचल में होगा। हिमाचल में भाजपा सरकार ने धरातल पर काम किया है।

कांग्रेस में बंटाधार है और हिमाचल में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि पहले से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा प्रत्याशी विधानसभा में पहुंचेंगे। टीम के रूप में चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर माध्यम से विकास कार्यों की चर्चा करें। उन्होंने केंद्र की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा और कहा कि केंद्र के सहयोग के साथ हिमाचल में अथाह विकास कार्य हो रहे हैं।
