बाघल टाइम्स नेटवर्क
29 मार्च/ सोमवार को मंडी में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में प्रदेश भर से आए आउटसोर्स कर्मचारियों व विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सब कमेटी के अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की। इस बैठक में कर्मचारी नेताओं ने अपने सुझाव रखे।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सभी के सुझाव लिये,लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह ने महासंघ को लिखित रूप से अपने सुझाव देने के लिए कह दिया। साथ ही उन्होंने आउट सोर्स कर्मचारियों के सभी संगठनों को मिलकर जल्द से जल्द राज्य स्तर की एक संचालन समिति (स्टीरिंग कमेटी) बनाने को कहा, जो सभी आउट सोर्स कर्मचारियों की ओर से बात करने को अधिकृत हो। कैबिनेट सब कमेटी अगले दौर की चर्चा इस संचालन समिति के साथ करेगी।

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी सभी आउट सोर्स कर्मचारियों से प्राप्त सुझावों और प्रस्तावों पर गहनता से विचार करेगी। कर्मचारी जो सुझाव देना चाहें वे 10 अप्रैल से पहले विस्तृत तौर पर लिखित में समिति को सौंप दें। बैठक में आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सहित महासंघ के सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष, यूनियन पदाधिकारियों ने सुझाव दिए।
