
22 April 2021
बाघल टाइम्स

(अर्की)
ब्यूटीपालर व सैलून की अच्छी परख के चलते नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर चार की रहने वाली सल्तनत खान को इंडियन ब्यूटी एसोसिएशन द्वारा सोलन जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।उन्हें यह दायित्व राजस्थान के जयपुर जोन की अध्यक्षा सौम्या जैन द्वारा दिया गया है । सल्तनत ने बताया कि इंडियन ब्यूटी एसोसिएशन भारतीय ब्यूटी पार्लर क्षेत्र से सम्बंधित लोगों के उत्थान ,शिक्षा और वेलफेयर के लिये कार्य करता है। यह समय समय पर विभिन्न सेमिनारों के माध्यम से एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जिससे जुड़कर कोई अपनी अच्छी आजीविका बना सकता है। विशेषकर ब्यूटीपार्लर एवं सैलून के लिये एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते है व हेयर स्टाइलिस्ट भी बन सकते है। उन्होंने बताया कि आईबीए की तरफ से भविष्य में भी फ्री सेमिनार लगाने की योजना है पर कोविड के चलते अभी सम्भव नही हो पा रहा। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए एसोसिएशन की आभार व्यक्त किया है ।
बता दें कि सल्तनत ने हाल ही में ” मोस्ट यूज़र्स इन ए मेकअप हैंगआउट” के ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और इन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। सल्तनत ने बताया कि इन्हें इस कार्य के लिये उनके पति एवं सास द्वारा बहुत प्रोत्साहित किया गया और उनके प्रोत्साहन से ही वे आज इस मंच पर है।
