दाडालाघाट में विश्व क्षय रोग दिवस पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन।

image

24 March 2021

बाघल टाइम्स
राष्टीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के तहत सेडी के प्रांगण में टीबी यूनिट सिविल अस्तपाल अर्की के तत्वाधान में लघु नाट्य के माध्यम से विश्व क्षय रोग दिवस पर जनजागृति हेतु नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान पूजा कलां मंच सरयांज ने लघु नाट्य के माध्यम से राष्टीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की रुपरेखा,मरीजों को दी जाने वाली सरकारी हॉस्पिटल से निःशुल्क जांच,दवाइयां तथा प्रतिमाह दी जाने वाली पोषण सहायता और जनभागदारी के बारे में जागरूक किया।इकाई प्रमुख अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मनोज जिंदल ने अपने सन्देश में कहा की टीबी उन्मूलन के महत्ता पर बल दिया और सन्देश प्रेषित किया की जनभागीदारी और जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है।सामुदयिक स्वास्थ्य परियोजना समन्यक अजीत कुमार सिंह ने बताया की पूरे दुनिया में क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है।टी.बी (क्षय रोग) के सर्वाधिक मरीज अपने देश में है,जिन्हे चिन्हित करके इलाज किया जा सकता है।कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा की अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही जन जाग्रति अभियान के कार्यक्रम नियमित रुप से करता रहेगा जिससे लोगो में मध्य क्षयरोग बीमारी से सम्बंधित भ्रांतियों को दूर किया जा सके।इस मौके पर स्वास्थ्य परियोजना के तहत 31 गावों में कार्यक्रम संचालित हो रहें है।31 गावों में घर घर जाकर क्षय रोगियों (टीबी) की पहचान और इलाज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क हो सके,इसकी रुपरेखा तैयार की है,जबकि अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन सामुदायिक परियोजना के गावों में जनजागृति का कार्यक्रम 31 गावों में किया गया।इस दौरान राजेश शर्मा और हेमंत गुप्ता ने अपने संयुक्त सम्बोधन में संक्रामक रोगो से बचने और सुरक्षीत रहने की महत्ता पर बल दिया।इस मौके पर टीबी सुपरवाइजर हेमन्त गुप्ता,स्वास्थ्य शिक्षक आश्विन शर्मा,सिविल हॉस्पिटल से कुलभूषण सिंह और प्राचार्य राजेश शर्मा,सुनीता शर्मा,रजनी बंसल,सावित्री देवी,उमा देवी,विमला देवी सहित सेडी संस्थान के विद्यार्थियों और स्वास्थ्य टीम के सदस्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!