
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
6 जून : शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग के बच्चों ने पर्यावरण दिवस मनाया।इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया।
मुख्याध्यापिका शिवानी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में खुशी की लहर थी। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल के अध्यापकों द्वारा किया गया।

इस मौके पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीन टीमें थी,जिसमे पहली टीम पानी,दूसरी टीम पौधे,तीसरी टीम पृथ्वी थी।इस प्रतियोगिता में दूसरी टीम विजेता रही।गूगल मीट के माध्यम से इन प्रतियोगिताओं को किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने अपने घरों में पौधे लगाए।
इन गतिविधियों की मदद से छात्रों ने हमारे जीवन में पौधों के महत्व को सीखा और पर्यावरण सरंक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई।
उन्होने कहा कि कोविड-19 के कारण आज पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा है,बहुत जल्दी यह समस्या ठीक हो जाएगी।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर पर रहे सुरक्षित रहे और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।
