
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04अक्तूबर) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय सेवा योजना के 12वीं कक्षा के छात्रों द्वारा विद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर संपूर्ण स्वच्छता में अपना सहयोग दिया। जिसमें विद्यालय के एन एस एस छात्रों द्वारा विद्यालय प्रांगण की क्यारियों तथा खेल मैदानों की साफई की I इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता विषय पर शपथ ली और एक महत्वपूर्ण रैली का आयोजन भी किया I
स्वच्छता के संदेश द्वारा लोगों को आस पास के बाजार एवं घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया I इस आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी संतोष ठाकुर तथा सुमन वर्मा ने इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए बच्चों को संचालित किया।
इसके अलावा प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ने छात्रों को तथा कार्यक्रम अधिकारी को प्रोत्साहित कर कहा कि विद्यालय एन एस एस इकाई समय समय पर विद्यालय की स्वच्छता में अपनी भागीदारी देते रहते हैं जो विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं I

.
