
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 सितम्बर) रविवार को ग्राम पंचायत भूमती के जमरोटी गांव में स्थानीय युवाओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । युवाओं द्वारा श्मशान घाट के समीप बंजर पड़ी भूमि में करीब 150 पौधे रोपे गए ।
जानकारी देते हुए भूमती पंचायत के प्रधान योगेश गौतम ने बताया कि पौधारोपण के दौरान फलदार वृक्षों के अलावा अन्य वृक्ष भी रोपे गए । जिसमें चडीन्नू , आंवला ,बेड़ा तथा दाढू आदि के पौधे शामिल रहे । इसके पश्चात युवाओं द्वारा सफाई अभियान भी चलाया गया । इस दौरान युवाओं ने जमरोटी गांव व आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई की तथा आसपास के प्लास्टिक को एक जगह एकत्र किया गया । कार्यक्रम में विकास समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेने को लेकर उनका धन्यवाद किया गया ।

।इस अवसर पर कमलेश शर्मा , लाल सिंह वर्मा, मेहर सिंह, कमलेश, निखिल , सोनू , गीता राम , गुलशन तथा तरूण आदि मौजूद रहे ।
.
