
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 मार्च)
नशा मुक्ति अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बवासी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से पूजा कला मंच बाड़ीधार द्वारा नशो के सेवन से उनके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
कलाकारों द्वारा बच्चों को बताया गया कि किस तरह चिट्ठा जैसा घातक नशा समाज में अपना पैर पसार रहा है उन्होंने बच्चों को लघु नाटकों के अलावा संगीत द्वारा नशे के दुष्परिणामों व इससे बचने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने भी अपने विचार सांझा किए।
इस मौके पर कल्याण अधिकारी गौतम कुमार ,बीडीसी मान पंचायत हेमराज ,बीडीसी बलेरा शशिकांत ,ग्राम पंचायत मान प्रधान सुरेंद्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा , राजकीय प्राथमिक पाठशाला के केंद्राध्यक्ष बलवीर सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
