चंडी विद्यालय ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (09 सितम्बर)  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी (अर्की) द्वारा विद्यालय प्रांगण सहित आसपास के क्षेत्र के सोन्दर्य हेतु पौधारोपण किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा संकल्प लिया गया कि जो भी पौधे उनके द्वारा लगाए गए है सभी उनका रखरखाव पर विशेष ध्यान रखेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पाठशाला के एन एस एस और इको क्लब के प्रभारियों के अलावा स्कूल प्रबंधन समिति ने भी पौधारोपण के कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। और यह विश्वास दिलाया की वह अधिक से अधिक छात्रों और अभिभावकों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि इन पौधों का प्रबंध पाठशाला के इको क्लब ग्रांट से किया गया। उनहोंने
इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टेकचंद , रामस्वरूप, चंदू राम, सिमर,ओम प्रकाश, अमित कुमार, दिनेश कुमार, शांता देवी, हेमलता, नीलम कुमारी, सरला देवी,अनिल कुमार, उपेंद्र पाल, गीताराम, पवन कुमार, अर्चना कुमारी, कमल कांत, राकेश कुमार, देवेंद्र कुमार, भास्करानंद, रिया, खेमचंद सहित विद्यालय सटाफ मौजूद रहा।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!