बाघल टाइम्स नेटवर्क
22 अप्रैल/ मंडी जिला के सुंदरनगर में मानसिक तौर से दिव्यांग 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। युवती 4 महीने की गर्भवती भी है और अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में 15 साल से मानसिक तौर पर दिव्यांग 22 वर्षीय युवती अपने परिजनों संग रहती है। मंगलवार को अचानक युवती के पेट में दर्द हुआ तो परिजनों चेकअप के लिए आईजीएमसी शिमला ले गए। जांच के पश्चात युवती 4 महीने की गर्भवती निकली। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
