
13 साल की मासूम बच्ची का झूला बना फंदा, मासूम की गई जान
बाघल टाइम्स
घर में रस्सी से बनाए झूले पर झूल रही एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची के लिए झूलते समय मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान मनीषा कुमारी पुत्री भोला रिषी निवासी बिहार हाल निवासी बहडाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मनीषा कुमारी शाम के समय बहडाला गांव में अपनी झोंपडी में रस्सी से झूला बनाकर झूल रही थी। अचानक झूलते समय बच्ची का गला रस्सी में फंस गया। बच्ची अपने आपको रस्सी से निकाल नहीं पाई और न ही समय पर किसी ने उसे देखा। जब बच्ची अचेत हो गई तो परिजनों ने उसकी गर्दन झूले में फंसी हुई देखी। जिसके बाद बच्ची को रस्सी से निकाला गया।

परिजन तुरंत बच्ची को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौका पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।