10वीं कक्षा की छात्रा की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, मामला दर्ज

बाघल टाइम्स नेटवर्क

ऊना जिले के अंतर्गत अंब के प्रतापनगर में सोमवार को घर में अकेली 15 वर्षीय एक छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

 

 

जानकारी के मुताबिक छात्रा के माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं जो ड्यूटी पर गए हुए थे। दोपहर साढ़े तीन बजे ड्यूटी से लौटी मां ने बेटी का खून से लथपथ शव देखा। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

 पुलिस के अनुसार प्राची ठाकुर पुत्री अजय कुमार डीएवी अंबोटा स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी मां अंब के लोहार में स्कूल प्रवक्ता है जबकि पिता परागपुर में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर हैं। सभी अंब के प्रतापनगर में बनाए मकान में रहते हैं। दंपती छोटी बेटी को स्कूल छोड़ सुबह 9.30 बजे ही अपने-अपने दफ्तरों के लिए निकल गए। 

वंही परीक्षा के कारण प्राची घर पर अकेली ही थी। बताया जा रहा है कि मां ने दफ्तर से प्राची को सुबह 11 बजे फोन भी किया था, लेकिन उसने नहीं उठाया। इसके पश्चात दोपहर 3.30 बजे प्राची की मां जब घर पहुंची तो उसने किचन के सामने लॉबी में बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा देखा । मां के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना बारे में सूचित किया। 

 

 

 

 

पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम हर पहलू से जांच में जुटी है। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!