
बाघल टाइम्स नेटवर्क
ऊना जिले के पंडोगा बैरियर स्थित फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर पुलिस ने सोमवार को नाकेबंदी के दौरान 63.16 ग्राम चिट्टा पकड़ा । रात करीब 12:30 बजे नाकेबंदी के दौरान टेंपरेरी नंबर की कार होशियारपुर की तरफ से पहुंची, तो कार में सवार युवकों ने अपनी पहचान 42 वर्षीय शिवकुमार, 29 वर्षीय राजीव कुमार और 42 वर्षीय संदीप कुमार सभी निवासी भोटा जिला हमीरपुर के रूप में बताई। चेकिंग के दौरान जब पुलिस कर्मचारियों ने कार सवार चालक शिवकुमार से गाड़ी के कागजात मांगे तो चालक ने एक किट निकाल कर कागजात दिया लेकिन उसी किट में से एक छोटी किट को छुपाने का प्रयास किया, इसके चलते पुलिस कर्मचारियों को शक हो गया।
पुलिस कर्मचारियों ने वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में छुपाई गई किट को निकाल कर चेक किया तो उसमें पॉलिथीन के पारदर्शी लिफाफे में कुछ पदार्थ पाया गया. इसे चेक करने पर उसकी पहचान हेरोइन के रूप में की गई. नाप-तोल करने पर उसकी मात्रा करीब 63.16 पाई गई।

मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने हमीरपुर जिला के भोटा निवासी तीन युवकों को नशे की बड़ी खेप के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है. तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से यह जानने का प्रयास करेगी कि नशे की इतनी बड़ी खेप आखिरकार कहाँ से लाई गई है और आगे इसे किसे सप्लाई किया जाना था।
