
स्कूल बस और बाइक की भीषण टक्कर से बाइक चालक की मौत, पीपलूघाट के समीप हुआ हादसा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 मार्च) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक बस और बाइक की भीषण टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मामला आज दोपहर बाद का है जब एक निजी स्कूल बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी।
जानकारी के अनुसार पीपलूघाट भराड़ीघाट मार्ग पर डमलाना घाटी के समीप एक निजी स्कूल बस एचपी 11 ए 2087और बाइक एचपी 66ए 1846 की भीषण टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार करीब 20 वर्षीय निकेतन पुत्र नीमचंद निवासी सरयांज की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक चालक उल्टी दिशा से आ रहा था जिस कारण बस से टकरा गया ।

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की भेजा गया है
