बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 मार्च)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक लड़की के अपहरण होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के परिजनों ने बुधवार को शिकायत दर्ज की है कि इनकी लड़की घर से अपने स्कुल को मार्कशीट लेने गई थी और शाम तक घर नही पंहुची। इसके पश्चात परिजनों ने लड़की की तलाश जारी कर दी और प्रत्येक जगह इसे ढुंढने की कोशिश की । इसके अलावा रिश्तेदारों में भी पता किया । जिसका कहीं भी पता नहीं चला।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस लापता लड़की की तलाश मे जुट गई है।