
बाघल टाइम्स नेटवर्क
19 जनवरी//
एसआईयू मंडी की टीम ने इंस्पेक्टर देशराज के नेतृत्व मे ये कामयाबी हासिल की है। मंडी जिले के करसोग में एसआईयू की टीम ने पांच किलो 554 ग्राम चरस के साथ सरकारी स्कूल का क्लर्क धरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी करसोग गीताजंलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसआईयू मंडी की टीम ने गश्त के दौरान नांज कैंची कोटलु के समीप एक व्यक्ति से ये चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम ओम प्रकाश है। जिसकी उम्र 51 वर्ष है। वह सरकारी स्कूल में कलर्क के पद पर तैनात है
