
बाघल टाइम्स
अर्की
(8जून) पुलिस थाना अर्की में आबकारी एवं कराधान अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति से आठ बोतलें देशी शराब बरामद होने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरली चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ आबकारी एवं मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु जयनगर , मटेरनी व सेली इत्यादि स्थानों में गश्त पर थे । जब पुलिस टीम सेली पंहुची तो उसी दौरान एक व्यक्ति दयोथ की तरफ से पैदल जा रहा था। जिसने अपने कन्धे पर एक थैली को लटका रखा था। पश्चात पुलिस टीम को देखकर एकदम पीछे की तरफ को मुड गया व तेज–तेज भागने लगा। जिसे शक के आधार पर पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम बसन्त राम (पुत्र)गोपाला राम निवासी गांव सेली डा0 मटेरनी बताया उक्त व्यक्ति से तलाशी लेने पर थैली के अन्दर 8 बोतले शराब देशी मार्का देशी संतरा बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
