
बाघल टाइम्स नेटवर्क
13 मार्च / कॉलेज की एक छात्रा को 3 लड़कों द्वारा कार में अगवा करने का मामला सामने आया है। मामला सुजानपुर-पालमपुर मुख्य सड़क मार्ग का है। पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 अन्य की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कांगड़ा जिले के आलमपुर क्षेत्र की एक छात्रा सुजानपुर कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रही थी। इस दौरान कॉलेज के नजदीक सुजानपुर-पालमपुर मुख्य सड़क मार्ग पर खड़ी एक सफेद रंग की गाड़ी में बैठे 3 लड़कों ने जबरदस्ती लड़की का हाथ पकड़ा और उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए। इस घटना क्रम का पूरा वीडियो वहां स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया।
उधर सुजानपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले लड़कों व उस गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। और कुछ देर में लड़की काे ढूंढ लिया गया व एक आरोपी भी पकड़ा गया।

थाना प्रभारी सतपाल शर्मा बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है। लड़की की शिकायत पर मुकद्दमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
