
बाघल टाइम्स
कुनिहार
5 जून : कुनिहार थाना के तहत गावँ साई मनलोग कला के एक व्यक्ति द्वारा अपनी भतीजी से छेड़ खानी को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसे शुक्रवार को बुआ का फोन आया जिसने बताया कि इसके तायाजी की तबीयत बहुत खराब है। जो यह बात इसने अपने मौसा प्रेमचन्द को बताई जिस पर इसके मौसा ने इसे अपनी गाड़ी में तायाजी को देखने गांव साई ड़ा0 मनलोग कला चलने को कहा जो यह व इसका मौसा गाड़ी में इसके ताया जी को देखने गांव साई चले गये ।
जब यह अपने ताया जी के घर पर थी तो इसने वहां से अपनी मौसी को फोन करके हाल चाल पुछा तो इसकी मासी ने कहा की उनकी तबीयत खराब है। जो यह बात इसने अपने मौसा प्रेमचन्द को बताई जिन्होने वहां से वापिस कशयालु चलने को कहा जिस पर यह व इसका मौसा साई से कशयालु वापिस चल पड़े।
गाड़ी को इसका मौसा चला रहा था और यह गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी हुई थी। इसकी तबीयत पहले से ही खराब थी व इसे उल्लटियां हो रही थी जब इसका मौसा गाड़ी को चलाता हुआ गांव मान के नजदिक जंगल में पहुंचा तो उसने गाड़ी को रोककर इसे पिछली सीट से आगे की सीट पर आने को कहा

जैसे ही यह पिछली सीट से आगे की सीट पर बैठी तो इसका मौसा ने इसे गलत तरीके से छुना शुरू कर दिया व इसके साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा इसकी छाती में हाथ डाला जिस पर इसने अपने मौसा को धक्का देकर पीछे हटाया व पुलिस को फोन करने की धमकी दी व गाड़ी चलाने को कहा परन्तु इसका मौसा फिर भी इसके साथ छेड़खानी व इसके साथ अशलील हरकते करता रहा।
मामले की पुष्टि डी एस पी रमेश शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है