
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 नवम्बर) दाड़लाघाट थाना के अंतर्गत एक नाबालिग़ लड़की के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि लड़की घर से अपनी सहेली के घर जाने की बात कह कर निकली थी। उधर शिकायत मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेखा (काल्पनिक नाम) के पिता ने शिकायत दर्ज की है कि कल शाम इसकी बेटी अपनी सहेली के घर किताब लाने के लिए गई थी। परन्तु बाद में पता चला कि उसकी बेटी सहेली के घर नहीं पहुँची। उसके बाद इसने अपनी जान पहचान और रिश्तेदारी में पता किया तो इसे कुछ भी पता नहीं चला। हालांकि इसके पास मोबाईल है लेकिन वह भी बन्द आ रहा था। इसे शक है कि इसकी बेटी को कोई नामालूम व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 दिन पूर्व क्षेत्र से एक लड़के के लापता होने की सूचना भी उन्हें मिली है। दोनों के मोबाइल डिटेल खंगाले जा रहे हैं तथा दाड़लाघाट व आसपास में लगे सीसी टीवी फुटेज भी इकट्ठे किये जा रहे है ।
