
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो ( 01 दिसम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध रूप से शराब बेचने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने व्यक्ति के घर से 11 बोतल देशी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस गश्त के दौरान सरयांज के पास थी इस दौरान उन्हे सूचना मिली कि हरी राम पुत्र स्व0 धनीराम निवासी गाँव सरयाँज अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के घर में दबिश दी तथा तलाशी लेने पर 11 बोतल देशी शराब बरामद की गई।
मामले की पुष्टि करते हुऐ डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी अधीनयम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।

.
