
बाघल टाइम्स नेटवर्क
06 नवंबर / मंडी जिले के छतरी में शराब पीकर हुए विवाद के बाद व्यक्ति ने जेसीबी चालक को लात मार दी। इससे चालक खड्ड में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस में दिए बयान में मेहर चंद पुत्र प्रेम सिंह, गांव भलाती, डाकघर रुहमणी उपतहसील छतरी ने बताया कि बरैयोगी में उसका ढाबा हैं। दो नवंबर को शाम करीब साढ़े छह बजे किशोरी लाल, गांव बघोण भी उसके ढाबे में आया। दोनों ढाबे के कमरे शराब पीने बैठ गए। करीब 7 बजे दूनी चंद्र उर्फ जोगिंदरु, गांव लटाग और आईपीएच विभाग के ठेकेदार के काम में लगा जेसीबी का ड्राइवर प्रवीण कुमार पुत्र मेहर सिंह, गांव मैहतपुर तहसील मुकेरियां और एक अन्य व्यक्ति भी ढाबे में आया। सभी उसी कमरे में शराब पीने लगे। इसके बाद जोगिंदरु और जेसीबी ड्राइवर में बहस हुई। इस पर जोगिंदरु ने जेसीबी चालक को मारी और ड्राइवर दरवाजे से नीचे गिर गया है। ढाबा मालिक के अनुसार जोगिंदरु के साथ वह और उसकी पत्नी भी खड्ड में पहुंचे तो उन्होंने वहां जाकर देखा कि जेसीबी ड्राइवर बेहोश था। बाद में जोगिंदरु ही उस ड्राइवर को उपचार के लिए मौके से ले गया था। ढाबा मालिक ने कहा कि 3 नवंबर को पता चला कि उस जेसीबी ड्राइवर की मौत हो गई है। ढाबा मालिक के बयान पर पुलिस ने जोगिंदरु पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके उसे रिमांड पर लिया है।

.
