शराबी पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथोड़े से वार कर की हत्या , मामला दर्ज


बाघल टाइम्स नेटवर्क

27 जनवरी/    कांगड़ा जिला के लंबागांव ग्राम पंचायत बरड़ाम में एक पति ने बीती रात अपनी पत्नी की सिर पर हथोड़े से वार करके उसकी हत्या कर दी। आरोपी की पहचान विजय लामा (35) निवासी दार्जिलिंग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिहाड़ी मजदूरी करता था।

बुधवार रात को आरोपी ने शराब पी रखी थी। जैसे ही वह घर पंहुचा किसी बात को लेकर पत्नी में झगड़ा हो गया। विजय ने तैश में आकर पत्नी के सिर पर हथोड़े से वार कर दिया। जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई इसके पश्चात अपने रिश्तेदारों को बताया कि उसने हत्या कर दी है। मकान मालिक कर्ण सिंह ने पंचायत उपप्रधान सुनील राणा को सूचना दी।

सुनील राणा मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने हथोड़े को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मामले की पुष्टि डीएसपी बी डी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी से पूछताछ शुरू कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!