
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट(24जून)पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा एक व्यक्ति को घायल कर फरार होने का मामला दर्ज हुआ है।जिया लाल पुत्र क्याला राम निवासी गांव गानणा भराड़ीघाट ने ब्यान किया है कि 23 जून 2021 की रात को उसे गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि उसके पिता क्याला राम नलाग के पास घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े हैं।इस सूचना पर वह और उसकी माता नलाग पंहुचे जहां पर उसने अपने पिता को सड़क की बांई ओर घायल अवस्था में पड़े हुए देखा।उसके पिता को किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए चोट पंहुचाई गई है और वह चालक मौका से बिना रुके फरार हो गया है।जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 279,337 भारतीय दण्ड संहिता,187 मोटर वाहन अधिनियम में पंजीकृत किया गया।डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
