
बघाल टाइम्स नेटवर्क
विजिलेंस विभाग की टीम ने एक पटवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पटवारी एक व्यक्ति से जमीन की निशानदेही और खानगी तकसीम करवाने की एवज में रुपयों की मांग कर रहा था। उसे विजिलेंस विभाग की टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार जगदीश चंद निवासी गांव कुठारना डाकघर कुंदाल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा ने विजिलेंस विभाग में शिकायत की थी कि एक पटवारी उनसे जमीन की निशानदेही और खानगी तकसीम करवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है।

इसके पश्चात विजिलेंस विभाग ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी अश्वनी कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी बटाड़ी पोस्ट ऑफिस लोहारा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस विभाग नॉर्थ जोन धर्मशाला के एएसपी बलवीर जसवाल ने इसकी पुष्टि की है।
