
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (25 सितंबर) सोलन के पट्टा नाली पंचायत के एक युवक से लॉटरी के नाम 40 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने युवक को 25 लाख की लॉटरी का झांसा देकर किस्तों में 40 लाख की मोटी राशि ऐंठ ली। जानकारी के अनुसार पट्टा नाली पंचायत के नसेरी गांव के 21 वर्षीय युवक कुलदीप को 13 फरवरी को व्हाट्सएप पर मेसेज आया कि उसकी 25 लाख की लॉटरी निकली है। इस दौरान युवक को कहा गया कि लॉटरी का पैसा पाने से पहले उसे 10 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। युवक ने यह राशि ऑनलाइन जमा कर दी। इसके बाद टिकट खर्च के नाम पर 30 हजार मांगे।
इसके बाद शातिर ने फीस के नाम पर 16 हजार रुपये मांगे। युवक ने 50 से अधिक बार उसी नंबर पर धनराशि भेजी और 40 लाख रुपये की मोटी राशि लुटा दी। युवक ने अपने साथ हो रहे इस फ्रॉड के बारे में किसी से बात तक नहीं की और लगातार लुटता रहा। युवक ने बताया कि उसकी 30 लाख की जमीन बिकी थी। उसने सारा पैसा शातिरों में बांट दिया। यहां तक कि 10 लाख रुपये रिश्तेदारों से लेकर चुकाए। 40 लाख रुपये देने के बाद भी और पैसों के लिए शातिरों के फोन आते रहे ।
लेकिन उसने फोन सुनना बंद कर दिया तो शातिर उल्टा उसे धमकाने लगे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

.
