
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 नवम्बर) कुनिहार कुफटू मार्ग में बझोल के समीप नाले में मिले एक महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने फिलहाल सुलझा दी है। जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को शकुंतला देवी (उम्र करीब 45 वर्ष) पत्नी मोहन निवासी शाकरा (करसोग) की हत्या कर उसे नाले में फेंक दिया था। वही हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

गौर हो कि 15 नवम्बर को कुनिहार से कुछ दूरी पर
कुछ महिलाएं घास लेने गई थी कि अचानक नाले में उनकी नजर वहाँ फेंके कुछ कपड़ो पर पड़ी । जिसमे कुछ बंधा हुआ लग रहा था। महिलाओं ने इसे खोलकर देखा तो इसमें महिला का शव बंधा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या के बाद उसे फेंका गया था।
उधर डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अशोक कुमार पुत्र स्व दीप राम निवासी चयावटी (शिली बागी), जठिया देवी। और
रंजीत कुमार उर्फ रिंकू पुत्र प्रभु राम निवासी कांशी पाट्टा (ध्यावला) को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। जिन्हे कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड के लिए भेजा है।
