
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (28 सितंबर) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला तथा जान से मारने की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज हुआ है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोबट कुमार पुत्र कांती प्रकाश गांव ढबलोग डा0 ममलीग ने शिकायत दी है कि शाम के समय यह अपनी नैनो कार के टायर में हवा भरने गया हुआ था कि पिछे से खेमचंद व गीता देवी द्वारा इस पर लोहे के एंगल से हमला किया गया , जिससे इसको चोटे आई हैं । इसके पिता भी मौके पर इसे बचाने आए और इसे बचाने की कोशिश की लेकिन जैसे हि यह वहां से भाग कर निकला इसके पिता जी पर भी इन लोगों ने हमला किया । । इसके अलावा खेमचंद द्वारा इसे व इसके परिवार के सभी सदस्य को जान से मारने की धमकी दी।
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

.
