
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 अगस्त) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मारपीट व जान से मारने का मामला दर्ज हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेमराज पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव लोहारा डाकघर भुमति ने पुलिस को शिकायत दी कि जब वह अपने घर को आ रहा था तो रास्ते में नेकीराम तथा सोहनलाल ने इसके साथ झगड़ा शुरु कर दिया तथा इसके बाद इन दोनों व्यक्तियों ने इसके साथ मारपीट भी कर इसे जान से मारने की धमकी दी।
इसके पश्चात आसपास के गांव वालों ने आवाजें सुनी तो मौके पर पहुंचकर इसे तुरंत अस्पताल ले गए। वही शिकायतकर्ता ने बताया कि वह चलने फिरने में असमर्थ है ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी योगेश जोशी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
