
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 फरवरी)
पुलिस थाना बागा में एक महिला की शिकायत पर गाली गलौज व जान से मारने को लेकर मामला दर्ज हुआ है| पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रेमी देवी पत्नी जगत राम गांव बोई डा0 बैरल (अर्की) ने बताया कि बीते शनिवार को गांव के एक व्यक्ति जगरनाथू ने इसके घर के आगे मकान का काम शुरु किया। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त व्यक्ति जिस स्थान पर मकान का कार्य शुरू कर रहा है वह जगह उन्हीं की है।

महिला ने मकान निर्माण कार्य को बंद करने के लिए कहा कि मकान के पीलर इनकी जगह में खडे किये जा रहे हैं ।
जिस पर हरि राम, शीला देवी, निशा देवी व सोनू राम ने इन दोनो के साथ झगडा किया तथा गाली गलौच की और जान से मारने की धमकियां दी।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
