
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो( 23 जनवरी)
पुलिस थाना बागा के अंतर्गत एक महिला का रास्ता रोक मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कान्ता देवी पत्नी नन्दा राम गाँव स्कोर , डाकघर बेरल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि यह स्कोर गाँव के नीचे धवाल का डोरू जंगल में लकडियाँ लेने गई थी । जब यह दिन के समय जंगल से लकडियाँ लेकर घर वापिस आ रही थी तो जंगल में ही चंद्रकांता पत्नी सोनू राम गांव स्कोर अपनी बकरियाँ चरा रही थी , जिसने अचानक इसके रास्ते को रोका और धक्का देकर नीचे गिरा दिया तथा मारपीट शुरू कर दी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
