
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 जनवरी) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत एक महिला ने बिना सूचना के ब्लास्टिंग करने को लेकर शिकायत दर्ज की है। महिला की शिकायत के अनुसार समत्याड़ी गांव में अचानक ब्लास्ट होने से लोगों में दहशत है । स्थानीय निवासी पुष्पा देवी पत्नी बलवंत सिंह ने बताया कि वह घास लेकर घर जा रही थी कि अचानक बलास्ट हुआ जिस कारण बहुत सारे पत्थर उसके सिर के ऊपर से गए और कई उसके पांव के पास भी गिरे । हालांकि इस घटना से उसे कोई चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गई।
.
महिला का आरोप है कि यह बलास्ट बिना किसी सूचना और सायरन बजाए किया गया। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन शुरू कर दी है।
